नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश के बाद महरौली-बदरपुर रोड पर स्थित पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में भरे बारिश के पानी में डूबने की वजह से एक युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त युवक वीडियो बना रहा था और सेल्फी ले रहा था। मृतक की पहचान रवि चौटाला के रूप में हुई है। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस के अनुसार, रवि चौटाला अपने परिवार के साथ पुल प्रह्लादपुर इलाके में रहते थे। वह सोमवार दोपहर अंडरपास के पास पहुंचे और पानी में घुसकर सेल्फी लेने लगे व वीडियो बनाने लगे। इस दौरान वह गहरे पानी की तरफ चले गए और डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस और दमकलर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रवि को मृत घोषित कर दिया है।
10 माह की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
मृतक के पिता राम किशन ने बताया कि रवि बोखला स्थित एक एक्सपोर्ट हाउस में काम करते थे। बीते कुछ दिनों से पत्नी, 10 माह की बेटी, तीन भाइयों व तीन बहनों के साथ पुल प्रह्लादपुर में रह रहे थे। सोमवार सुबह वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। करीब 12 बजे फोन कर उन्होंने बहन को बताया कि वह आफिस पहुंच गए हैं, लेकिन उसके बाद वह घटनास्थल पर क्यों और कैसे गए, यह पता नहीं चल सका।
गौरतलब है कि झमाझम बारिश के बाद सोमवार को राजधानी की सड़कें पानी से लबालब हो गई। इस कारण लोगों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा। एमबी रोड पर स्थित पुलप्रहलादपुर अंडरपास में तीन फुट पानी भर जाने से यह मार्ग बंद हो गया। इससे इस मार्ग पर दोनों ओर भयंकर जाम लग गया। साकेत से लेकर एशियन मार्केट, खानपुर, तिगड़ी, बत्रा अस्पताल, सैनिक फार्म, ओखला, प्रेमनगर, लालकुआं, प्रहलादपुर, तुगलकाबाद, आइसीटी कट, टंकी स्टैंड व प्रहलादपुर स्टैंड तक ट्रकों, बसों, कारों व अन्य वाहनों की कतार लगी रही। अंडरपास बंद होने के कारण इस रूट का यातायात अन्य मार्गों पर जाने लगा तो उन पर भी जाम लग गया।