पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते की गुंडागर्दी, SDO की चप्पल से कर दी जमकर पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

Om Giri
1 Min Read

डिंडोरी। डिंडोरी जिले की करंजिया जनपद पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रंजीता परस्ते की गुंडागर्दी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिनों रंजीता परस्ते ने जनपद पंचायत के SDO को चप्पलों से पिटाई कर दी। जिसके बाद पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परास्ते समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि रंजीता परस्ते ग्राम पंचायत काटीगहन में चल रहे नाली निर्माण में मूल्यांकन का एक फर्जी बिल लेकर जनपद ऑफिस पहुंची थी और 2 लाख के काम की जगह वे चार लाख रुपए की पेमेंट निकलवाना चाहती थी। इसलिए वे अपने साथ कुछ ठेकेदारों को लेकर पहुंची थी। जिसके बाद रंजीता परास्ते ने इस काम का वैल्यूएशन करने वाले अधिकारी के साथ जमकर बदतमीजी की और जब इस मामले में एसडीओ ने इस काम का वैल्यूएशन करने वाले इंजीनियर को फोन लगाया तो रंजीता परस्ते ने अपनी चप्पल उतारी और एसडीओ पंकज परिहार को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद करंजिया थाना पुलिस ने पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें