देश

पैसे देने से किया इनकार तो ग्रोसरी शॉप पर फेंका केरोसीन बोम्ब, दुकानदार घायल

मदुरई। तमिलनाडु के मदुरै में एक दुकानदार द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर कुछ लोगों ने उसकी दुकान पर कथित केरोसीन बोम्ब फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि ये लोग जबरन दुकानदार से वसूली कर रहे थे लेकिन जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी ग्रोसरी शॉप पर कथित केरोसीन बोम्ब फेंक दिया। इस घटना में दुकान का मालिक घायल हो गया है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ANI

@ANI

Madurai: Miscreants hurled kerosene bomb at a grocery shop allegedly after the shop owner refused to pay them extortion money. The shop owner was injured and is admitted to a hospital. (28.1.20)

एम्बेडेड वीडियो

178 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
महाराष्ट्र में दुकनदारों ने फेंका लाल मिर्च पाउडर

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (NRC) के विरोध में बुधवार को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया गया। इस दौरान कई राज्यों में दुकानें भी बंद कराई गई। तो कई जगह दुकानदार इसका विरोध करते नजर आए। महाराष्ट्र के यवतमाल में एक दुकानदार ने कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आंदोलनकारियों को अपनी दुकान बंद करने से रोकने के लिए लाल मिर्च पाउडर का उपयोग किया।

सैदां गेट में भिड़े दुकानदार

पंजाब के जालंधर में सैदां गेट स्थित एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में एक छोटी सी बात को लेकर दो दुकानदारों में हाथापाई हो गई और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि तलवारें निकल गईं। यह मामला हाल ही का है यहां स्थित रेडीमेड कपड़ों के शोरूम एंजल फैशन के मालिक ओम प्रकाश और उनकी पत्नी सीमा ने बताया कि उनकी दुकान पर ग्राहक आए थे। इस दौरान उनकी पड़ोसी दुकान का मालिक उनकी दुकान पर काम करने वाले एक लड़के का मजाक बनाने लगा और जब उस लड़के ने इस बात का विरोध किया तो यह दुकानदार गालियां निकालने लगा। इतना ही नहीं इस दुकानदार ने 20-25 लोग बुला लिए और इन लोगों ने तलवारें मारकर गारमेंट शॉप के शीशे तोड़ दिए।

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button