रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के प्रमुख सड़कों पर दिवाली तक ट्रैफिक पुलिस का पहरा अधिक होगा। त्योहारी सीजन के दौरान या्तायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा रविवार को व्यापारी संघों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारी संघों द्वारा मांग की गई की मालवीय रोड, केके रोड, एमजी रोड और सदर बाजार रोड में स्ट्रीट वेंडर सड़क पर व्यापार करते हैं।
इसके कारण यातायात बाधित होता है, साथ ही मालवीय रोड में ज्यादा संख्या में ई-रिक्शा संचालित हो रही है, जिसे बंद किया जाना या संख्या निर्धारित किया जाना आवश्यक है। इस पर यातायात पुलिस ने फैसला लिया है कि इन सड़कों पर दिवाली तक कार, रिक्शा आदि रोकने या अंदरूनी सड़कों की ओर वाहन मोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए यहां पेट्रोलिंग दोगुनी की जाएगी।
-
- – बाजार क्षेत्रों में सुगम सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए व्यापारी संघो की बुलाई गई बैठ
मालवीय रोड पर ई-रिक्शा होंगे कम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमआर मंडावी ने बताया कि ई-रिक्शा के लिए मल्टी लेवल पार्किंग के सामने खाली स्थान में खड़े करने के लिए जगह दी जाएगी। मालवीय रोड में निर्धारित संख्या में ही ई-रिक्शा का संचालन किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर एमआर मंडावी द्वारा उपस्थित व्यापारी संघों के सदस्यों को त्योहारी सीजन के दौरान अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करेंगे और ग्राहकों को भी अपना वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करने के लिए निर्देशित करेंगे।
किसी भी परिस्थिति में दुकान के बाहर सामान निकाल कर दुकानदारी नहीं करेंगे, सामान बाहर निकाल कर दुकानदारी करने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस एवं नगर पालिक निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। जिस पर व्यापारी संघों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।
सभी की बनी पार्किंग को लेकर सहमति
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सतीश ठाकुर द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों की जानकारी देते हुए मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, गोल बाजार क्षेत्र के व्यापारी मल्टी लेवल पार्किंग, जवाहर पार्किंग, रवि भवन पार्किंग, गांधी मैदान पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे साथ ही ग्राहकों से भी निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने निर्देशित करें।
इसी प्रकार केके रोड, एमजी रोड के व्यवसायियों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग एवं गंज मैदान पार्किंग निर्धारित किया गया है।इसमें अपना वाहन पार्क करेंगे व दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करने निर्देशित करने बताया गया जिस पर व्यापारी संघों द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की गई।
लोडिंग-अनलोडिंग के लिए समय तय
सामान लोडिंग अनलोडिंग के लिए समय निर्धारित किया गया है। त्योहारी सीजन के दौरान दुकानों में माल लोडिंग अनलोडिंग सुबह 10.00 से दोपहर एक बजे और शाम चार बजे से रात नौ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान ग्राहकों की सुरक्षा के लिए मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। माल लोडिंग अनलोडिंग के लिए उपरोक्त समय को छोड़कर अन्य समय में अपना सामान लोडिंग अनलोडिंग करा सकते हैं।
बैठक में हरक मालू अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन, गुलाब जोसेफ अध्यक्ष सदर बाजार व्यापारी संघ, जय तलनानी रवि भवन व्यापारी संघ, सतीश जैन गोल बाजार व्यापारी संघ, राजेंद्र जग्गी स्टेशन रोड मिल मशीनरी व्यापारी संघ, राम मनधान अध्यक्ष डूमरतराई किराना बाजार एसोसिएशन, जितेंद्र गोलछा प्रदेश मंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स एवं सुरेश भंसाली कोषाध्यक्ष सराफा एसोसिएशन उपस्थित रहे।