फैक्ट्री मैनेजर ने मालिक को सात लाख की लगाई चपत

Om Giri
1 View
1 Min Read

रायपुर। फैक्ट्री मैनेजर ने अपने ही मालिक को सात लाख की चपत लगा दी। लोहा बेचने से जो पैसा मिला उसे फैक्ट्री में जमा करने बजाय खुद लेकर फरार हो गया। मैनेजर प्रयागराज का  रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। सूर्या इस्पात के अंश राजदेव ने उरला थाने में रिपोर्ट लिखाई है कि उनकी फैक्ट्री उरला में है। प्रयागराज का रहने वाला अभिजीत मिश्रा सेल्स मैनेजर का काम करता था।

अंश तबीयत खराब होने की वजह से वो कुछ दिन तक फैक्ट्री नहीं गए थे। इस दौरान अभिजीत ने फैक्ट्री में रखा सात लाख का स्क्रैप वायर बेच दिया। पैसे मिलने के बाद वह फैक्ट्री आना बंद कर दिया और उसका मोबाइल नंबर भी बंद है। वो जहां रहता था वहां भी जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वो कई दिनों से घर भी नहीं आ रहे हैं। कई दिनों से संपर्क नहीं होने के बाद उसके खिलाफ उरला थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई।

Share This Article