देश

बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट

देश के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है और इन लोगों को गिरफ्तार कर रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली में रहने वाली एक महिला और उसके बच्चे के साथ दिल्ली पुलिस ने मारपीट की. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बंगाल के रहने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है.

दरअसल दिल्ली की गीता कॉलोनी इलाके में मोहम्मद अजमल एक शौचालय में केयरटेकर हैं . वहीं उनकी बहू शाजिनूर भी पूर्वी दिल्ली के शौचालय में केयरटेकर हैं. इनके आधार कार्ड के मुताबिक, ये लोग मालदा , पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. अजमल का आरोप है कि 25 जुलाई को दो महिलाएं आई और शाजीनूर का आधार कार्ड चेक किया, और उनका आधार कार्ड अपने साथ ले गईं.

“शाजिनूर और उसके डेढ़ साल के बच्चे की पिटाई “

अगले दिन यानी 26 जुलाई को दो लोग आए और शाजीनूर को जबरदस्ती अपने साथ ले गए,और कहा कि तुम लोग बांग्लादेशी हो. आरोप है कि इसके बाद एक पार्क में ले जाकर शाजिनूर और उसके डेढ़ साल के बच्चे की पिटाई की और उनसे 25000 रुपये लेकर छोड़ें. पिटाई के बाद शाजिनूर और उसके डेढ़ साल के बच्चे का वीडियो ममता बनर्जी ने ट्वीट कर आरोप लगाया.

“25000 रुपये लेकर शाजीनूर को छोड़ा”

अजमल का यह भी आरोप है कि पुलिस ने 25000 रुपये लेकर उनकी बहू शाजीनूर को छोड़ा था, लेकिन कल देर रात मधु विहार थाने की पुलिस एक बार फिर शाजिनूर और अजमल की पत्नी को लेकर चली गई है और अभी तक नहीं छोड़ा है. अजमल का कहना है कि पुलिस उन्हें बांग्लादेशी बता रही हैं, जबकि वह लोग पश्चिम बंगाल के मालदा इलाके के रहने वाले हैं और उनके पास वैध आधार कार्ड भी है. हालांकि पूरे मामले की जांच करने के लिए गीता कॉलोनी थाने के पुलिस अजमल के यहां पर पहुंची और उसके आधार कार्ड को चेक कर उससे पूछताछ कर रही है.

बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान

दरअसल दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ अभियान चला रखा है और उनको पकड़ने के बाद वापस बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा रहा है. अब पुलिस अजमल और उसके परिवार का भी आधार कार्ड चेक कर रही है कि यह फर्जी तो नहीं. और क्या यह लोग वाकई पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं या फिर बांग्लादेशी हैं. अजमल के लगाए गए आरोपों की दिल्ली पुलिस लिए जांच कर रही है.

0 Reviews

Write a Review

यह भी पढ़ें...

Back to top button