‘बंटी और बबली 2’ की चुनौती से पहले ‘सूर्यवंशी’ बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी इतने करोड़, जानें- 13 दिनों का कलेक्शन

Om Giri
3 Min Read

नई दिल्ली। दूसरे हफ्ते में चल रही अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने बुधवार को सिनेमाघरों में 13 दिनों का सफर पूरा कर लिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सूर्यवंशी का दो हफ्तों का सफर तो खुशगवार गुजरा, मगर अब तीसरे हफ्ते में इसे सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली 2 का सामना करना पड़ेगा, जो 19 नवम्बर से सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी।

बंटी और बबली 2, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है। स्टार कास्ट को इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ ने भी ज्वाइन किया है, जो नये बंटी और बबली बने हैं। बहरहाल, फिलहाल बात करते हैं सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस की।

बुधवार को फिल्म की रिलीज का 13वां दिन था और 3.42 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके साथ सूर्यवंशी के 13 दिनों का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 163.07 करोड़ हो गया है। इस कलेक्शन के साथ सूर्यवंशी सेफ जोन में आ गयी है। अब आगे का प्रदर्शन बंटी और बबली 2 की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के हिसाब से तय होगा। अगर दर्शक बंटी और बबली 2 को स्वीकार कर लेते हैं तो तीसरे हफ्ते में सूर्यवंशी के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।

तीसरे हफ्ते में बढ़ी सीटों का फायदा

नई फिल्म की रिलीज से सूर्यवंशी की स्क्रींस की संख्या भी घटेगी, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस पर पड़ेगा। पर यहां एक अच्छी खबर यह भी है कि हरियाणा और मध्य प्रदेश में सिनेमाघरों की क्षमता 100 फीसदी कर दी गयी है, जिसका फायदा सूर्यवंशी और बंटी और बबली 2 को मिलेगा। इससे पहले पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और तमिलनाडु में सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमित दी जा चुकी थी।

पहले हफ्ते में 120 करोड़

फिल्म 5 नवम्बर को दिवाली के एक दिन बाद लगभग 3500 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी। सूर्यवंशी ने 26.29 करोड़ की ओपनिंग ली और 77.08 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया। फिल्म ने पांच दिनों में 100 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया और पहले हफ्ते में 120.67 करोड़ बटोरे। 12 नवम्बर से शुरू हुए दूसरे वीकेंड में सूर्यवंशी ने 30.57 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद 10 दिनों का कलेक्शन 151.23 करोड़ हो गया था।

Share This Article