इंदौर के खंडवा रोड पर इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का काम चालू है। ऐसे में यातायात प्रभावित हो रहा है। बसों की रफ्तार देख इस राह से गुजरने वाले जान हतेली पर लेकर चल रहे है। कल दोपहर दो बजे एक सिटी बस का ओवरटेक और रफ्तार ने उक्त सड़क पर आवागमन करने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए है।
शहर को यातायात में नंबर एक लाने का ढिंढोरा लगातार पीटा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की सख्ती आम चालकों पर दिखाई दे रही है। लेकिन मौत के सौदागर बन चुके सिटी बस संचालकों पर ट्रैफिक पुलिस की नरमाई शहर वासियों की जान से खिलवाड़ कर रही है। इंदौर के आईटी पार्क चौराहे से लेकर तेजाजी नगर तक कि सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। काम शुरू होने के बावजूद आम राहगीरों की रफ्तार पर नियंत्रण है लेकिन सिटी बस संचालकों की बस का ब्रेक लग नही रहा है। कल दोपहर दो बजे बस नंबर mp09pa0430 आईटी पार्क से तेजाजी नगर की ओर जा रही थी। इस बीच बस की रफ्तार करीब 80 किलोमीटर थी। तेज रफ्तार बस लगातार दूरी बसों को ओवरटेक कर ड्राइवर द्वारा तेजी से दौड़ाई जा रही थी। रानी बाग के पास बस ड्राइवर ने ओवरटेक इतनी तेजी में किया कि बस में सवार यात्री भी डर के मारे ड्राइवर को कोसने लगे थे। सड़क चौड़ीकरण उसमे ड्राइवर का निर्माणाधीन सड़क से ओवरटेक करना छोटी गाड़ी वालों के लिए खतरे की घण्टी बनता जा रहा है।
जिस कम्पनी का टेंडर उसका भी नही ध्यान
उक्त सड़क चौड़ीकरण में जिस कम्पनी को ठेका मिला है उसके द्वारा यात्रियों के लिए किसी तरह की सावधानी पूर्वक सुविधा नही की गई है। रहवासियों का कहना है कि रोजाना 8 से 10 एक्सीडेंट इस सड़क पर हो रहे है। लेकिन टेंडर लेने वाली कंपनी का इस ओर ध्यान नही है। ना ही ट्रैफिक का ढिंढोरा पीटने वाले कार्यवाही कर रहे है।