बिजली के तारों से छू गया लोहे का पाइप करंट लगने से ठेकेदार की मौत

Om Giri
2 Views
2 Min Read

भोपाल। नजीराबाद थाना इलाके में लोहे का पाइप बिजली के तारों से छू जाने से लगे करंट से ठेकेदार की मौत हो गई। वह मूलत: बिहार का रहने था। वर्तमान में उसका निर्माण कार्य का ठेका ग्राम सुराना में चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

नजीराबाद थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि 38 वर्षीय वकील पुत्र विंद्वेश्वरी शर्मा मूलत: बिहार का रहने वाला था। वह ठेकेदारी करता था। वर्तमान में वह ग्राम सुराना में नल-जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाने का काम कर रहा था। वह साइट पर ही अपने परिवार के लोगों के साथ रहता था। सोमवार दोपहर को वह लोहे का लंबा पाइप लेकर साइट की तरफ पैदल जा रहा था। इस दौरान पाइप का ऊपरी सिरा ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया। इससे उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह छटपटाते हुए जमीन पर गिरकर बेसुध हो गया। स्वजन तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

उधर, छोला मंदिर थाना इलाके में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। छोला मंदिर थाना प्रभारी सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि 35 वर्षीय संजीव पुत्र कंछेदी धाकड़ ग्राम रासलाखेड़ी में परिवार के साथ रहता था। वह एलएनसीटी कालेज की बस चलाने का काम करता था। सोमवार रात वह ड्यूटी करने के बाद पैदल घर लौट रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे पर भानपुर के पास रेल पटरी पार कर रहा था, इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। तलाशी में उसके पास मिले कागजों से उसकी पहचान हुई। इसी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह भी एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कोलार रोड स्थित ग्राम बैरागढ़ चीचली निवासी 30 वर्षीय शुभम यादव के रूप में हुई।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें