बिना मास्क पहनने स्टेशन में प्रवेश, अभियान चलाकर रेलवे कर रही कार्रवाई

Om Giri
2 Min Read

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारणों को लेकर रेलवे ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शनिवार की सुबह नौ बजे से विशेष अभियान चलाकर ऐसे यात्रियों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है, जिन्होंने मास्क नहीं पहना है। समझाइश के साथ प्रत्येक यात्री पर 500 रुपये जुर्माना भी वसूला जा रहा है। यह कार्रवाई शाम तक चलेगी।

ट्रेन व स्टेशन में पहुंचने वाले यात्रियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य है। पिछले दिनों रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी कर इसका उपयोग नहीं करने वाले यात्रियों पर जुर्माने की कार्रवाई करने का आदेश दिया है। नियमित जांच करने के लिए भी कहा है। इसी के तहत टीटीई और आरपीएफ प्रतिदिन जांच भी कर रही है। शनिवार को केवल बिना मास्क के यात्रियों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान का निर्देश एक दिन पहले ही जारी हो गया था।

यही वजह है कि कमर्शियल विभाग का अमला सुबह नौ बजे ही जोनल स्टेशन में उपस्थित हो गया। इसके बाद टीम मुख्य द्वार से लेकर प्लेटफार्म और ट्रेनों में दबिश देकर ऐसे यात्रियों की तलाश कर रही है। दोपहर एक बजे तक 25 यात्री ऐसे मिल चुके हैं, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। उन्हें पकड़ा गया और मौके पर 500 रुपये का जुर्माना किया गया।

इस जांच को लेकर कुछ यात्री इधर- उधर खिसकते भी नजर आए। पर जिन पर नजर पड़ी उन्हें पकड़ लिया गया। इस दौरान उन्हें स्टेशन में मास्क खरीदने का निर्देश भी दिया जा रहा है। संक्रमण को देखते हुए कुछ स्टालों को मास्क भी बेचने के लिए कहा गया। कार्रवाई के बाद यात्री इन स्टालों में जाकर मास्क भी खरीदते नजर आए।

Share This Article