बिलासपुर। धन गुरु नानक दरबार भक्त कंवरराम नगर सिंधी कॉलोनी बिलासपुर में साध संगत ने धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब दरबार के प्रमुख जसकीरत सिंहजी का जन्म उत्सव आध्यात्मिक व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बाबा जी के नाम से केक भी काटा गया और कीर्तन के बाद अरदास की गई। साथ ही अटूट लंगर बरताया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की सहभागिता रही। इस मौके पर सभी ने दरबार प्रमुख जसकीरत सिंहजी के विषय में विस्तार से अपनी बातें रखीं। अपने— अपने अनुभव भी साझा किए। साथ ही हर साल इसी तरह का आयोजन करने का भी संकल्प लिया, जिसमें सेवा के कार्यों को प्राथमिकता में रखते हुए जसकीरत सिंहजी के उद्देश्यों को और आगे ले जाना व सार्थक करना हो। समाज के विजय दुसेजा ने बताया कि हर सेवा कार्य में बिलासपुर में धन गुरु नानक दरबार हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहता है। भाई साहब जसकीरत सिंह जी की मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हीं के प्रयास से इस दरबार का निर्माण कराया जा रहा है।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में धन गुरु नानक दरबार के सभी सेवादारों का विशेष योगदान रहा। उनमें मुख्य रूप से दरबार के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नरवानी, डॉ हेमंत कलवानी, सुरेश वाधवानी, प्रकाश जगियासी, महेश लालचंदानी, राहुल धनवानी, भोजराज नरवानी, दौलत राम पंजवानी, रमेश भगवानी, चंदू मोटवानी, बलराम रामानी, राजेश माधवानी, गंगाराम सुखीजा, दिलीप वाधवानी, राजू धामेचा, राजू धामेचा, लक्ष्मण दयलानी, विकी नागवानी, विजय दुसेजा, जगदीश जगियासी, नरेश महेश, मेहर चंदानी, डॉक्टर हुंदराज, अमृता लालचंदानी, पलक मखीजा, वर्षा सुखीजा, कशिश जैसवानी, राखी इंद्रानी, पलक हर्ष, पाल हर्ष, भावना तोलानी, मोहन, दीपक, विशाल आडवाणी, दीनदयाल खेराज नगवानी आदि सदस्यों का सहयोग रहा।