बिहार चुनाव है इसलिए जातिगत जनगणना की बात हो रही है… उमंग सिंगार ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Om Giri
1 View
1 Min Read

खंडवा: कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। खंडवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे उमंग सिंगार ने कहा कि, जातिगत जनगणना की जो बात ये अब क्यों कर रहे हैं, क्या बिहार चुनाव है इसलिए! यह फिर राहुल गांधी ने एक अलख जगाया और फिर जातिगत जानने की बात हुई इसलिए! मैं केन्द्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि 2029 में जब लोकसभा का चुनाव आएगा क्या उसके पहले आप जातिगत जनगणना पूरी करेंगें, क्या आप परिसीमन पूरा करेंगे, क्या आप महिलाओं को आरक्षण देंगे। इसमें यह सब बातें स्पष्ट होना चाहिए। नोटिफिकेशन जारी होने से कुछ नहीं होता। अगर आपकी नीयत साफ है तो इसमें स्पष्ट निर्देश देने होंगे।

बता दें कि, आज कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खंडवा प्रवास पर है और सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद कुछ ही देर में खंडवा से बुरहानपुर के धूलकोट में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने रवाना होंगे।

Share This Article