बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए जनता तैयार

Om Giri
1 View
1 Min Read

शिवहर। शिवहर विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी चेतन आनंद ने कहा कि उनके पिता आनंद मोहन को सहरसा जेल से भागलपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। सूबे की सरकार उनका ध्यान भटकाने के लिए साजिश रच रही है। शुक्रवार को

शहर के मंगल भवन स्थित राजद चुनाव कार्यालय में चुनाव अभिकर्ता संजीव सिंह उर्फ पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चेतन ने कहा कि मौजूदा सरकार संवेदना विहीन हो गई है। मेरे पिता पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल के सेल में डालकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। 12 अक्टूबर से वह अनवरत अनशन पर हैं। साथ ही जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। कहा कि सूबे की सरकार की साजिश का शिवहर से लेकर सहरसा तक की जनता जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रो. गौरी शंकर सिंह, मो. इश्तेयाक अहमद, बबलू खान, आले खान, राम एकबाल राय क्रांति, लक्ष्मण पासवान, दिनेश कुमार, शत्रुघ्न सहनी एवं दुखन राम आदि मौजूद थे।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें