बीडीए कालोनी में बोर सूखने से जलसंकट रहवासी हो रहे है परेेशान

Om Giri
1 View
4 Min Read

 संत हिरदाराम नगर। गांधीनगर स्थित गोंदरमऊ के पास बीडीए कालोनी में बोर सूखने से नागरिकों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई व्यवस्था अभी तक नगर निगम के सुपुर्ग नहीं की गई है इस कारण निगम यहां न तो नल कनेक्शन दे रहा है न पानी की टंकियां भरी जा रही हैं। भीषण गर्मी में नागरिकों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ा है।

आसाराम चौराहे से अब्बासनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब 200 परिवार बीडीए कालोनी में निवास करते हैं। यहां पर लोगों ने निजी नलकूप खनन कर पानी की व्यवस्था की है। अब यहां बसाहट तेजी से बढ़ रही है। बीडीए ने भी नई कालोनियां विकसित की हैं पर पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। रहवासी बीएल विश्वकर्मा के अनुसार निजी बोर सूखने से पानी की किल्लत महसूस की जा रही है। हम चाहते हैं कि यहां लगी पानी की टंकियांे को नगर निगम के सहयोग से रोज भरा जाए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। नगर निगम यह कहकर पानी की व्यवस्था नहीं कर रहा है कियह कालोनी हमारे अधिपत्य में नहीं है। भीषण गर्मी में मानवीय आधार पर भी पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

इधर गंदे पानी की समस्या फिर शुरू

इधर बैरागढ़ के अनेक इलाकों में गंदे पानी की समस्या फिर शुरू हो गई है। जाट एरिया, गिदवानी पार्क के पास एवं आरा मशीन रोड की कुछ गलियों में गंदा और मटमैला पानी आने से बीमारियों का भय बना हआ है। सीआरपी, गिदवानी पार्क, न्यू बी वार्ड एवं ओल्ड बी वार्ड की कुछ कालोनियों में पेयजल लाइनें बरसों पुरानी है। इन लाइनों के पास ही सीवेज लाइनें गुजरती हैं। कुछ लाइनें जमीन के अंदर ही क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सुबह पानी सप्लाई के समय सीवेज लाइनों का लीकेज पेयजल लाइनों के मार्फत नलों से घरों तक पहुंच रहा है। जल कार्य विभाग इस समस्या का स्थाई हल नहीं निकाल पा रहा है। नगर निगम ने अमृत दो योजना से लाइनें बदलने का प्रस्ताव बनाया है पर यह योजना अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है।

इनका कहना है

मैंने परिषद की बैठक में रखा था प्रस्ताव नगर निगम परिषद की बैठक में बीडीए कालोनी को नगर निगम के सुपुर्द करने का प्रस्ताव रखा लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। रहवासी परेशान हैं। नागरिकों को मानवीय आधार पर ही नगर निगम को पानी उपलब्ध कराना चाहिए। बीडीए भी सहयोग नहीं कर रहा है।

– लक्ष्मण राजपूत, पार्षद गांधीनगर वार्ड एक

बीडीए नियम अनुसार कालोनी को नगर निगम के हैंडओवर कर सकता है। वर्तमान में पानी की व्यवस्थ करना बीडीए की जिम्मेदारी है। हमारे कार्यक्षेत्र में आने के बाद हम यहां पानी की व्यवस्था कर सकते हैं। नई पाइप लाइन बिछाने का काम भी तभी होता है जब कालोनी नगर निगम के सुपुर्द की जा चुकी हो।

– सचिन साहू, एई जल कार्य विभाग

Share This Article