लंदन।ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ठप हो गया है। जिसके कारण एयर स्पेस को बंद करना पड़ा। कहा जा रहा है कि नेटवर्क में तकनीकी खामी के चलते विमानों के आवागमन पर असर पड़ा है। स्कॉटिश एयरलाइन लोगानेयर ने कहा कि ब्रिटेन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कंप्यूटर सिस्मट में नेटवर्क संबंधी खामी है। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।