भगवान विष्णु के दशावतारों को 30 मिनट में सुपारी पर उकेरकर उज्जैन की शिवानी ने बनाया रिकार्ड

Om Giri
1 View
1 Min Read

 उज्जैन। शहर की उभरती कलाकार शिवानी सोलंकी का नाम इंडिया बुक आफ़ रिकार्ड 2024 में दर्ज किया गया। मात्र 30 मिनट में भगवान विष्णु के दशावतारों को सुपारी में चित्रित करने पर यह नाम दर्ज किया गया।

शिवानी प्रदेश की पहली युवा चित्रकार हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपना नाम इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया है। शिवानी ने भगवान विष्णु के दशावतारों को पूजा की छोटी सी सुपारी में 30 मिनट में उकेरा। सुपारी का आकार भी मात्र 14 एमएम था।

शिवानी ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड सहित 10 और वर्ल्ड रिकार्ड में अपने हुनर से अपना नाम दर्ज करने का दावा पेश किया है।

शिवानी भारत की कई प्रख्यात आर्ट गैलरी में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनियां लगा चुकी हैं, जैसे मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी, दिल्ली की ललित कला एकेडमी, बेंगलुरू की कर्नाटक आर्ट गैलरी, हैदराबाद की स्टेट गैलरी आफ़ आर्ट, जयपुर की जवाहरकला केंद्र की सुरेख आर्ट गैलरी आदि।

Share This Article