भाजपा के पूर्व मंत्री ने की आत्महत्या, घर में फंदे से लटकता मिला शव

Om Giri
1 View
1 Min Read

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 72 वर्षीय पूर्व विधायक पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पूरा मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। यहां भाजपा के पूर्व विधायक राजिंदर पाल सिंह भाटिया लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। सोमवार को उनका शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला। वे राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे। भाटिया खुज्जी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। राजिंदरपाल सिंह भाटिया डॉ रमन सिंह के पहले कार्यकाल में परिवहन विभाग के राज्यमंत्री बनाए गए थे। वे खुज्जी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गए थे। साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट काटे जाने के बाद पार्टी से बग़ावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए दूसरे नम्बर पर रहे, लेकिन क़द्दावर छवि की वजह से साल 2014 लोकसभा चुनाव के पहले उनकी घर वापसी की गई थी।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें