भिंड में रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दंपति को कुचला, पत्नी की मौत ,पति की हालत गंभीर

Om Giri
1 Min Read

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अमायन थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई है जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और जाम लगा दिया था।

ग्रामीण कलेक्टर को मौके पर बुला रहे थे, इसके बाद अमायन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ बाइक से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

तभी ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में मानोबाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, प्रहलाद गंभीर रूप से घायल है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें