मंडला के बीएमओ कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्‍त का छापा

Om Giri
0 Min Read

मंडला। मंडला के बीएमओ कार्यालय काम कराने गए युवक से रिश्‍वत की मांग की। रकम नहीं देने पर काम करने से मना कर दिया। रकम की मांग देखते हुए पीडि़त ने जबलपुर लोकायुक्‍त से शिकायत की थी। जबलपुर लोकायुक्‍त ने बीएमओ कार्यालय में पूरा जाल बिछाकर छापा मारा है।

 

Share This Article