रायपुर : छत्तीसगढ़ समेत देश के विविध राज्यों में मतांतरण रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद अनोखी पहल करने जा रहा है। गांव-गांव, शहर-शहर में भारतीय सनातन संस्कृति की अलख जगाने और भारतीय संस्कारों का पालन करने की सीख दी जाएगी। इसके लिए देश भर में 100 कथावाचकों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वे कथावाचक कथा के दौरान श्रद्धालुओं को अपने धर्म का पालन करने और किसी गैर धर्म को नहीं अपनाने का संदेश देंगे। शीघ्र ही इस अभियान को गति दी जाएगी।
अपने धर्म का पालन करने के लिए करेंगे जागरूक
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी का कहना है कि परिषद के कार्यकर्ता मतांतरण रोकने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाते हैं। पिछले कुछ सालों से देश भर में मतांतरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए अब हर घर में धर्म की अलख जगाने के कार्य को विस्तार दिया जाएगा।
अनेक प्रसिद्ध संत, महात्मा अपने प्रवचन में विविध धार्मिक कथाओं के जरिए भक्तों को जागरूक करते हैं। अब वैसे ही कथावाचक भी श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा, शिव महापुराण कथा के दौरान भक्तों से अनुरोध करेंगे कि वे अपने धर्म का पालन करें। मतांतरण करने वाले तरह-तरह के प्रलोभन देंगे, लेकिन लालच में आकर अथवा कैसी भी परिस्थिति आकर, दूसरे के धर्म को स्वीकार न करें।
कोरोना का प्रकोप कम होने का इंतजार
पिछले डेढ़ साल से कोरोना का प्रकोप होने से विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसी भी तरह के सार्वजनिक धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा होने से वर्चुअली कार्यक्रम हो रहे हैं। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हर गांव, शहर में मतांतरण के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे।
आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
श्री मोदी का कहना है कि ज्यादातर लोग गरीबी के कारण परेशान रहते हैं, ऐसे में मतांतरण करने वाले लालच देकर अपनी साजिशें रचने में कामयाब हो जाते हैं। इसे देखते हुए गरीब तबके के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर जोर दिया जाएगा। जब हर कोई आत्मनिर्भर होगा और पैसों की तंगी नहीं होगी, तब लालच के कारण कोई भी मतांतरण नहीं करेगा। इसके लिए शीघ्र ही अच्छी शिक्षा, रोजगार और चिकित्सा सुविधा देने की योजना पर भी काम चल रहा है।