मध्‍य प्रदेश में होमगार्ड के आठ अधिकारियों के तबादले

Om Giri
1 Min Read

भोपाल ।   प्रदेश सरकार ने गुरुवार को होमगार्ड के आठ अध‍िकारियों के तबादले कर दिए। इसमें अपूर्व शुक्ला डिविजनल कमांडेंट रीवा को सीनियर स्टाफ आफिसर होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर पदस्थ किया गया है। वहीं, सीनियर स्टाफ आफिसर होमगार्ड मुख्यालय जबलपुर संगीता शाक्य को डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड रीवा बनाया है। डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड भोपाल को डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड नर्मदापुरम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसडीइआरएफ इंदौर सुमत जैन को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर, राजेश जैन डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट इंदौर को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होशंगाबाद, आरकेएस चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होशंगाबाद को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट खंडवा, युवराज सिंह चौहान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मुख्यालय भोपाल को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीमच और विनोद बौरासी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट जेएसओ मुख्यालय जबलुपर को डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड आगर-मालवा पदस्थ किया है।

Share This Article