मनिका-साथियान को मिला रजत

Om Giri
1 View
2 Min Read

भारत को दोहा में आयोजित डब्ल्यूटीटी कंटेंडर 2022 चैम्पियनशिप में दो पदक मिले। मनिका बत्रा और जी साथियान की शीर्ष भारतीय जोड़ी को मिश्रित युगल में रजत तो वहीं अचंता शरत कमल को पुरुषों के एकल में कांस्य पदक मिला।मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय जोड़ी को चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल के फाइनल में लिन युन जू और चेंग आई चिंग की चीनी ताइपे की शीर्ष वरीय जोड़ी के हाथों 4-11, 5-11, 3-11 से हार झेलनी पड़ी। भारत की सातवें नंबर की मिश्रित जोड़ी को चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ शुरू से ही परेशानी हो रही थी। साथियान और मनिका बाएं-दाएं हाथ की जोड़ी की चुनौती के सामने विफल रहे और खिताब जीतने से चूक गए।शरत कमल को डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 41वें स्थान पर काबिज शरत को बुधवार को चीन के युआन लिसेन के हाथों शिकस्त मिली और उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा। छठे गेम में फायदे की स्थिति के बावजूद शरत पुरूष एकल सेमीफाइनल में चीन के युआन लिसेन से 3-4 (5-11, 11-8, 6-11, 11-7, 11-5, 10-12, 9-11) से हार गए। दो साल में यह शरत का पहला पदक है। इस अनुभवी भारतीय ने 2020 में ओमान ओपन में स्वर्ण पदक जीता था।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें