कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ममता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के बिना भाजपा के हराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना बीजेपी को हरा पाना सिर्फ एक सपना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय राजनीति की हकीकत सभी जानते हैं। यह सोचना कि कांग्रेस के बिना कोई भी भाजपा को हरा नहीं सकता, महज एक सपना है। दरसल, ममता ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद कहा कि यूपीए अब कहीं भी नहीं।