बिलासपुर। तीन दिन पहले गोंड़पारा में पिता-पुत्र की पिटाई से घायल युवक अस्पताल मंे भर्ती है। उसके रिश्तेदारों ने मंगलवार को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में दूसरा पक्ष पहले ही रिपोर्ट दर्ज करा चुका है। कोतवाली थाना क्षेत्र के गोंड़पारा में रहने वाले आदित्य सोनी ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की थी। इसमें उसने चांटीडीह में रहने वाले रानू ठाकुर पर मारपीट का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मंगलवार को रानू का भतीजा शुभम सिंह कोतवाली थाने पहुंचा
शुभम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उनके चाचा रानू गोंड़पारा गए थे। वहां आदित्य सोनी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर रानू पर हमला कर दिया। रानू को गंभीर अवस्था में सिम्स में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। शुभम की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
मायके जाने की बात पर पत्नी की पिटाई, जुर्म दर्
सकरी थाना क्षेत्र के महामायापारा चोरभट्टी में रहने वाली रेखा यादव गृहणी हैं। उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसने गांव में रहने वाले सुबोध से प्रेम विवाह किया है। शादी के बाद से वह अपनी पत्नी को मायके जाने से मना करता है। बीते दिनों उसके छोटे भाई की शादी हुई। इसके बाद रेखा अपने भाई की पत्नी से मिलने मायके जाना चाहती थी। उसने अपने पति से इसके लिए पूछा। इस पर सुबोध ने अपनी पत्नी को घर से निकल जाने कहते हुए पिटाई कर दी।