मुंबई एसी लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 50% घटाया जाएगा किराया

Om Giri
1 View
1 Min Read

Mumbai AC Local Train: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने यह नहीं बताया कि किराए में संशोधन कब से लागू होगा. मध्य और पश्चिम रेलवे प्रतिदिन लगभग 80 वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करते हैं.

मुंबई. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने शुक्रवार को घोषणा की कि मुंबई में वातानुकूलित (एसी) लोकल ट्रेनों का किराया 50 प्रतिशत कम किया जाएगा. दानवे ने भायखला रेलवे स्टेशन की पुनर्निर्मित धरोहर इमारत के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की. इस अवसर पर महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

दानवे ने कहा कि पांच किलोमीटर की दूरी के लिए मौजूदा न्यूनतम किराया 65 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुंबई में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के किराए को कम करने के लिए लंबे समय से जनता मांग कर रही थी और उन्हें मौजूदा किराए को कम से कम 20-30 प्रतिशत कम करने के सुझाव मिले थे.

हालांकि, दानवे ने यह नहीं बताया कि किराए में संशोधन कब से लागू होगा. मध्य और पश्चिम रेलवे प्रतिदिन लगभग 80 वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित करते हैं.

Share This Article