मुख्यमंत्री योगी ने कहा- अब ‘UP से हैं हम’ बताने में गर्व करते हैं लोग, पहले आती थी शर्म

Om Giri
1 View
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय मुंबई (Mumbai) दौरे पर हैं। यहां यूपी इन्वेस्टर समिट के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा पहले लोगों को अन्य राज्यों में जाकर यह बताने में शर्म आती थी कि वो यूपी के निवासी हैं, लेकिन अब लोग गर्व से बोलते हैं कि वो यूपी के रहने वाले हैं।

इस दौरान सीएम ने कहा कि हमने साढ़े पांच साल में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। सीएम ने आगे कहा कि हमने नौकरी में पारदर्शिता कायम की। उन्होंने कहा कि एक नियुक्ति पर भी उनकी सरकार में सवाल नहीं उठा। आज यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि तब और अब के यूपी में सब बदल गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम रेवेन्यू सरप्लस स्टेट हैं। हमने अपने वार्षिक बजट को दोगुने से ज्यादा तक विस्तार दिया है। बीते 05-06 वर्षो के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार वायु, जल, सड़क एवं रेल नेटवर्क के माध्यम से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए त्वरित गति से बुनियादी ढांचे का विकास कर रही है, जिससे उद्योगों को वैश्विक एवं घरेलू बाजार तक पहुंच बनाने में लॉजिस्टिक्स की सुलभता में वृद्धि होगी।

बता दें कि अगले महीने यूपी में इन्वेस्टर समिट का भी आयोजन होना है। यूपी में भाजपा सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य को 1 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय क‍िया है। इसमें काफी संख्या में देश भर के बिजनैसमेन शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि इस समिट को लेकर देशभर के बिजनैसमेन में काफी उत्साह है। उन्होंने यूपी में निवेश करने की इच्छा जताई है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें