मुर्तजा ने नेपाल से लौटकर पुलिसकर्मियों पर किया जानलेवा हमला

Om Giri
1 View
1 Min Read

गोरखपुर । पुलिस व खुफिया एजेंसियों की छानबीन में पता चला कि शनिवार की रात को घर से निकलने के बाद मुर्तजा नेपाल गया था। सिद्धार्थगर जिले में उसने बार्डर पार किया था। लौटते समय सिद्धार्थनगर जिले के अलीगढ़वा में एक दुकान से दो दाव खरीदा। लौटते समय मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से पहले गाड़ी से उतर गया और योजना के अनुसार सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया।मुर्तजा से पूछताछ व छानबीन में पता चला कि लंबे समय से वह इंटरनेट पर जेहादी साहित्य सर्च कर रहा था। नेपाल बार्डर से सटे मदरसों में आता-जाता था। सात दिन की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद एटीएस व एसटीएफ की टीम छानबीन व पूछताछ में मिली जानकारी को तस्दीक करेगी।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें