मुर्शिदाबाद हिंसाः STF ने ओडिशा से 8 लोगों को किया गिरफ्तार, मजदूर के भेष में छिपे थे दंगाई

Om Giri
1 View
3 Min Read

वक्फ एक्ट के खिलाफ पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर बवाल मचा हुआ है. इस हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. इस बीच बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने 8 लोगों को ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में शामिल थे. इन लोगों में जियाउल हक के दो बेटे भी शामिल हैं. जियाउल हक जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है.

जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी ओडिशा के बनहरपाली थाना क्षेत्र में मजदूरी का काम कर रहे थे. ईद के बाद वे मुर्शिदाबाद गए थे, जहां उन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में भाग लिया. इसके बाद वे वापस झारसुगुड़ा लौट आए और मजदूर बनकर काम करने लगे.

बंधबाहाल इलाके में छिपे थे जियाउल हक के बेटे

इस बीच STF को सूचना मिली कि जियाउल हक के दो बेटे झारसुगुड़ा जिले के बंधबाहाल इलाके में छिपे हुए हैं. इसके बाद बंगाल पुलिस की टीम ने बंधबाहाल में छापा मारा और दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान STF ने इन लोगों के मोबाइल रिकॉर्ड की जांच भी शुरू कर दी , ताकि यह पता चल सके कि ये लोग हिंसा के दौरान घटनास्थल पर मौजूद थे या नहीं.

 

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें