मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक का छलका दर्द, बोले- कृषि के मुद्दे पर कुछ कहूंगा तो बन जाएगा विवाद

Om Giri
1 Min Read

नई दिल्‍ली। अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने रविवार को नए कृषि कानूनों के मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने संवाददाताओं से कहा कि यदि कृषि के मुद्दे पर कुछ कहूंगा तो यह विवाद का विषय बन जाएगा। ये अखबार वाले ऐसा कर देते हैं कि मैं हफ्तों तक इंतजार करने लगता हूं कि दिल्ली से कोई टेलीफोन तो नहीं आया… हालांकि गवर्नर को हटाया नहीं जा सकता है फि‍र भी कुछ मेरे शुभचिंतक इस इंतजार में रहते हैं कि ये कुछ बोले और हटे… जिस दिन मुझे दिल्ली के लोगों ने पद छोड़ने के लिए कह दिया मैं वैसा ही करूंगा…

Share This Article