मेहनत करके शादी के लिए जोड़े थे पैसे, कुछ क्षणों में ही बर्बाद हो गया सब कुछ

Om Giri
2 Min Read

रूपनगर: रूपनगर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जहां बीते दिनों रूपनगर शहर के मॉडल टाउन के मकान नंबर 80 में चोरों ने दिन-दहाड़े लाखों रुपए की चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया, वहीं अब भरी दोपहर में रूपनगर की सब्ज़ी मंडी में सामान खरीद रही एक गरीब लड़की और उसकी मां से थैला काट कर उसमें पड़ी लाखों की नकदी चोरी कर ली।

आपको बता दें कि जिस मां-बेटी के साथ ये घटना घटी है वे बेहद ही गरीब हैं और लड़की की कुछ दिन बाद ही शादी भी है। इसी वजह से लड़की ने अपने शादी के गहने आदि खरीदने के लिए आज ही बैंक से 1 लाख 15 हजार रुपए निकलवाए थे। लड़की ने एक निजी कंपनी में नौकरी दौरान दिन रात मेहनत करके अपनी शादी के लिए ये पैसे जमा किए थे।

पीड़ित परिवार में गरीब मां और तीन बेटियां ही हैं। घर में और कोई कमाने वाला नहीं है। पैसे चोरी होने के बाद गरीब मां का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लगातार बैंक के आसपास और सब्जी मंडी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। चोर पकड़े जाएंगे या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन इस चोरी ने गरीब परिवार पर कहर जरूर ढा दिया है।

Share This Article