मोदी सरकार की सामरिक नीतियों के कारण देश को भारी नुकसान उठाना होगा : राहुल गांधी 

Om Giri
1 View
2 Min Read

नई दिल्ली । भारतीय बॉर्डर पर चीनी दखल अंदाजी को लेकर राहुल गांधी ने अपनी चिंता व्यक्त की है। राहुल ने मोदी सरकार की सामरिक नीतियों को लेकर निशाना साधकर आने वाले समय में इस तरह की नीति के कारण देश को होने वाले खतरों को लेकर अगाह किया है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर पाकिस्तान और चीन के साथ तनाव पूर्ण रिश्तों को लेकर अपनी चिंता को व्यक्त किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया, कि केंद्र की सामरिक गलतियों की देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में अपने एक बयान तथा सरकार की कुछ टिप्पणियों का हवाला देकर ट्वीट किया, इस सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी। राहुल पिछले कुछ महीनों के दौरान सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं। बजट सत्र के पहले चरण के दौरान उन्होंने लोकसभा में आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं।
बता दें कि देश में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे हैं सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं।इसके बाद जब विश्व स्तर पर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध हो रहा है तो सभी की निगाहें भारत के स्टैंड पर बनीं हुई है कि आखिर भारत किस पक्ष में हैं। सरकार युद्ध के पक्ष में नहीं है वह युद्ध को खत्म करने की ही अपील कर रही हैं।

Share This Article