मोहम्मद सालाह को मिला फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन पुरस्कार

Om Giri
2 Views
1 Min Read

लिवरपूल के फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह को दूसरी बार इंग्लैंड में फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं चेल्सी की स्ट्राइकर सैम कैर ने महिला पुरस्कार जीता। शुक्रवार को द फुटबॉल राइटर्स एसोसिएशन ने पुरस्कारों की घोषणा करते हुए बताया कि सालाह ने मैनचेस्टर सिटी के केविन डि ब्रुइन और वेस्ट हैम के मिडफिल्डर डेक्लेन राइस से आगे 48 प्रतिशत वोट हासिल किए।मिस्त्र के स्टार खिलाड़ी ने 2018 में भी यह पुरस्कार जीता था। इस सत्र वह अभी तक 30 गोल कर चुके हैं जबकि 14 गोल करने में सहायता की है। प्रीमियर लीग खिताबी दौड़ में लिवरपूल अभी तक मैनचेस्टर सिटी से एक अंक पीछे है। लिवरपूल के 9 खिलाड़ियों को नामांकन प्राप्त हुआ, जबकि सिटी के छह खिलाड़ी थे।

Share This Article