यात्रियों को राहत अक्टूबर तक चलती रहेगी पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस

Om Giri
2 Views
2 Min Read

बिलासपुर। यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पटना से सिकंदराबाद के बीच चल रही समर स्पेशल ट्रेन (03253/ 03256) ट्रेन के पहिए 30 जून को नहीं थमेंगे। यात्रियों की सुविधा और इस ट्रेन की जरूरत को देखते हुए रेल प्रशासन ने 30 अक्टूबर तक परिचालन अवधि बढ़ा दी है। यह ट्रेन पहले की तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया रेलवे स्टेशन ठहरेगी। यात्री आसानी से इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं।

यात्रियों की सुविधा और अन्य ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम करने के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करती है। इसी के तहत पटना-सिकंदराबाद के मध्य समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि पूर्व में 30 जून तक तय की गई थी। इस अवधि के बाद ट्रेन के पहिए थम जाते। लेकिन, रेलवे के इस निर्णय के बाद परिचालन जारी रहेगा।

यह ट्रेन पटना से प्रत्येक सोमवार व बुधवार को 03253 नंबर के साथ और सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नंबर 07256 नंबर से रवाना होगी। कोच या परिचालन समय में किसी तरह बदलाव नहीं किया गया। यह स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, दो सामान्य, 14 स्लीपर, चार एसी – थ्री, दो एसी-टू सहित 24 कोच के साथ ही चलेगी।

यात्रियों को किसी तरह असुविधा न हो, इसलिए रेलवे ने इसका परिचालन समय दोबारा जारी किया है। इसके तहत ट्रेन पटना से 15:00 बजे छूटकर 15: 58 बजे जहानाबाद, 17:00 बजे गया, 18:38 बजे कोडरमा जंक्शन और 20:15 बजे गोमो और रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुडा रेलवे स्टेशन में रूकते हुए 7:40 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

यहां से छूटकर ट्रेन से सीधे रायपुर में 9:43 बजे पहुंचेगी। सिकंदराबाद पहुंचने का समय 3:30 बजे निर्धारित किया गया है। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 14:45 बजे पहुंचेगी। रायपुर पहुंचने का समय 12:33 बजे है। वहीं 9:30 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें