युवक पर भालू ने किया हमला, सिर पर लगे 36 टांके

Om Giri
1 View
2 Min Read

कांकेर। शहर के रहवासी क्षत्र में शौच के लिए निकले युवक पर भालू ने हमला कर दिया। युवक के चिल्लाने पर युवक के साथियों को आता देखकर भालू पहाड़ी की ओर भाग गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल युवक के साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बता दें भोजन पानी की तलाश में शहर के रहवासी क्षेत्रों में भालू विचरण करने आते है। गुरूवार को श्रीराम नगर वार्ड में निर्माणाधीन गोकुलधाम में रात के अधेंरे में भालू निर्माणाधीन भवन में आ घूसा। सुबह करीब पांच बजे निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूर शौच के लिए निकला। जिस पर भालू ने हमला कर दिया।डिप्टी रेंजर दिनु निषाद ने बताया कि घायल युवक पश्चिम बंगाल का निवासी आसदुल खान 2 महीने पहले श्रीराम नगर वार्ड में एक निजी कंट्रक्शन साइड में काम करने आया था।

जो सुबह नियमित क्रिया के लिए उठा था उसी दौरान पास में दुबक कर बैठे भालू ने मजदूर के सिर में हमला कर दिया। चीख-चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद युवक के अन्या साथियों ने भालू को भगाया तब तक भालू मजदूर को गंभीर रूप से घायल कर चुका था जिसे साथियों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भालू के हमले से युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है। युवक के सिर में जख्म को भरने 36 टांके लगाए गए है। युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। उपचार कर रहे डाक्टरों ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।शहर पहाड़ियों और जंगलो से घिरा हुआ है। शहर के आस-पास के जंगलो में भालू की बहुतायत संख्या है। अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से शहर की ओर विचरण में निकल आते है। जंगलो में जानवरों के लिए छोटे डबरी व तालाबों का निर्माण किया गया है। गर्मी के शुरुवाती दिनों में ही सूखने के तथा फलदार वृक्षों की संख्या जंगलो से घटने के कारण भालू शहर में घूस आते है।

 

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें