राम लला के आगमन में राममय हुआ पूरा शहर, 8 साल के बच्चे ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर बांधा गजब का समा

Om Giri
1 Min Read

आगर मालवा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शहर में दीपावली जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। शहर के छावनी झंडा चौक तथा सराफा बाजार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। सराफा बाजार में आयोजित भजन संध्या में 8 वर्षीय बालक ने अपने भजनों की प्रस्तुतियां देकर गजब का समा बांधा। मासूम बच्चे ने मंच से भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रोता भी भाव विभोर हो गए। दीपावली से भी अधिक उत्साह के साथ शहर वासियों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह मनाया जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष सहित विभिन्न व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष देर रात तक सराफा बाजार में मौजूद रहे नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल ने बताया कि इस राम में माहौल में पूरे नगर में साफ सफाई एवं रंगाई पुताई करवाकर रोशनी लगाई गई है मुख्य मार्गो को पानी से धुलवाया गया है।

Share This Article