लड़की के सिर में चुभो दी थीं 70 सुइयां… तांत्रिक अरेस्ट, बाबा का भाई बोला- लगाए गए झूठे आरोप

Om Giri
1 View
2 Min Read

ओडिशा में तंत्र- मंत्र से एक 19 साल की लड़की को रोगमुक्त करना तांत्रिक को महंगा पड़ गया. बाबा तेजराज राणा को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है.सिन्धेइकेला के इचगांव की एक लड़की काफी समय से बीमार थी. उसके घरवालों ने झमुटजुला गांव के रहने वाले बाबा तेजराज राणा से उसकी बीमारी को ठीक करने के लिए लाए थे.

आरोप है कि युवती को ठीक करने के लिए बाबा ने उसके सिर में 70 से ज्यादा सुइयां चुभा दीं. शिकायत के बाद पुलिस ने कथित बाबा तांत्रिक तेजराज राणा को गिरफ्तार कर लिया. युवती के घरवालों का आरोप है कि तांत्रिक ने ही उनकी बेटी के सिर में सुई डाली है. उधर, तांत्रिक बाबा के भाई ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उस पर लगाया गया आरोप झूठा है.

लंबे समय से थी बेटी बीमार

अंधविश्वास एक परिवार पर इस कदर हावी हो गया कि घरवालों ने अपनी 19 साल की बेटी को एक तांत्रिक को सौंप दिया. तांत्रिक बेटी को कमरे में लेकर गया और उसके सिर में 70 से ज्यादा सुइयां चुभा दीं. बेटी की ऐसी हालत देखने के बाद परिवारवालों ने तांत्रिक को बेटी की इस हालत का आरोपी माना और उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करा दिया. इस मामले में अब बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. बाबा के भाई ने बताया कि उसपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं.

सिर में 70 से ज्यादा सुइयां मिलीं

युवती के घरवालों का आरोप है कि इलाज करने के बहाने तांत्रिक उसे कमरे में लेकर गया. कमरे में उसने तांत्रिक ने उसका इलाज करने का दावा किया और फिर रेशमा के सिर में बेरहमी से सुइयां चुभा दीं. रेशमा के पिता जब काफी देर बाद वहां गए तो वहां उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में वो अपनी बेटी को अस्पताल लेकर गए. जहां जांच में उसके सिर में 70 से ज्यादा सुइयां पाई गई.

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें