विजयपुर विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण जारी: श्योपुर कलेक्टर किशोर कन्याल

Om Giri
1 Min Read

श्योपुर। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। आपको बता दें की विजयपुर में वन मंत्री रामनिवास रावत का मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है, विजयपुर में मतदान करने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। वहीं कलेक्टर किशोर कन्याल ने कहा है कि विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 73 सीखेडा पर मतदान सुचारू रूप से जारी करा दिया गया है।

 बताया गया है कि थोड़ी देर के लिए भीड़ बढ़ जाने के कारण मतदान में गतिरोध की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस एवं सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र पर पहुंचकर नियंत्रण की स्थिति बनाई गई और मतदान को सुचारू किया गया। इसी प्रकार वीरपुर थाने पर घेराव की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस बल द्वारा समझाइश के बाद स्थिति को सामान्य कर लिया गया है।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें