विदेश मंत्री एस जयशंकर 27-28 दिसंबर को कतर दौरे पर जाएंगे

Om Giri
1 View
1 Min Read

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर 27-28 दिसंबर को कतर दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि दौरे के दौरान विदेश मंत्री कतर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे। वह कतर के अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

विदेश मंत्री के रुप में यह उनका पहला कतर दौरा होगा। दौरे के दौरान वह अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के बीच पिछले कुछ महीनों में तीन बार फोन पर बातचीत हुई है।

Share This Article