शहर में 9.30 से शाम 4 बजे तक Powercut, गर्मी में लोगों का हाल बेहाल

Om Giri
1 Min Read

लौंगोवाल : पंजाब के लौंगोवाल इलाके में कल बिजली कट लगने की सूचना है। इस बारे पावरकॉम लौंगोवाल के एस.डी.ओ इंजी. शरणजीत सिंह चहल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 66 के.वी. ग्रिड लोहाखेड़ा व 66 के.वी. ग्रिड ढडरियां से बिजली सप्लाई कल 28 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक दोनों ग्रिडों की जरूरी मरम्मत के कारण बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इन ग्रिडों से चलने वाले सभी गांव, कृषि व औद्योगिक फीडरों की सप्लाई बंद रहेगी।

Share This Article
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें