बिलासपुर। संडे सिर्फ छुट्टी नहीं है। समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरा करने का दिन होता है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के युवा परीक्षा नियंत्रक डा.तरुणधर दीवान कुछ ऐसा ही संदेश नई पीढ़ी को दे रहे हैं। रविवार को बीए अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित किया। 64 प्रतिशत युवा पास हो गए।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने एक दिन पहले भी अवकाश के बावजूद स्नातक और स्नातकोत्तर के आधा दर्जन विषयों का रिजल्ट जारी किया। बीएससी में 64 व बीकाम अंतिम वर्ष में 71.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। एमए समाजशास्त्र अंतिम वर्ष में सबसे अधिक 92.57 प्रतिशत स्टूडेंट ने सफलता अर्जित की है। इसके बाद रविवार को बीए अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित किया गया।
परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस साल सबसे फटाफट रिजल्ट आने से प्रतियोगी परीक्षा, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन एवं दूसरे संस्थाओं में प्रवेश पाना आसान हुआ है। बता दें कि स्नातक प्रथम वर्ष के परिणाम भी इसी माह जारी होंगे। मूल्यांकन का कार्य अंतिम चरण में है। जुलाई के अंत तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी हो जाएगा।
प्रमुख विषयों का परिणाम
बीए अंतिम वर्ष 63.68%
बीएससी अंतिम 64.69%
बीकाम अंतिम 71.40%
एमए अंग्रेजी 70.59%
एमए हिन्दी (पूर्व) 77.24%
एमए. समाजशास्त्र 80.70%
एमए समाजशास्त्र अं. 92.57%
समस्या पर करें शिकायत
परीक्षा विभाग ने छात्रों की सहूलियत के लिए यह भी कहा है कि यदि परीक्षा परिणाम को लेकर किसी परीक्षार्थी को शिकायत है तो वे सीधे विभाग आकर आवेदन कर सकते हैं। ई मेल पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं। त्वरित निराकरण किया जाएगा।
छुट्टी का करें सदुपयोग
परीक्षा नियंत्रक डा.तरुणधर दीवान का कहना है कि रविवार छुट्टी का सदुपयोग करना चाहिए। यह दिन मौज मस्ती का नहीं। बल्कि समाज के प्रति हमें दायित्व निभाने का होता है। इस दिन सेवा कार्य, दान अथवा राष्ट्र के प्रति योगदान देना चाहिए। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़े। वन्य जीवों के बारें में बताएं। सप्ताह में अटके या छुटे हुए कार्यों को इस दिन आसानी से पूरा किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम जल्दी जारी करने के पीछे मंशा युवाओं को प्रवेश में दिक्कत ना हो।