समर्थक की बेटी के जन्मदिवस में शामिल हुए विजयवर्गीय

Om Giri
1 View
1 Min Read

विधानसभा तीन के युवा विधायक आकाश विजयवर्गीय अपनी तासीर से सबका मन मोह लेते है। अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाने वाले विधायक कल अपने समर्थक  शिव भक्त मोनू खत्री  के निवास पर उनकी बेटी  समायरा के जन्मदिवस में शामिल होने पहुंचे थे। खत्री ने बताया कि भैया ने मायरा को हर एक पथ पर लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचने का आशिर्वाद दिया है। आयोजन में आसपास के बच्चे भी शामिल हुए थे।

Share This Article