कठुआ : जराई क्षेत्र में सरकारी भूमि पर कब्जाने के आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं। इसीपर कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने एक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर जिला प्रशासन से मुलाकात की। स्थानीय अराधना अंदोत्रा सहित अन्य ने कहा कि क्षेत्र में सरकारी घास चराई, तालाब आदि की जमीन भी है। सरकारी जमीन की निशानदेही करनी चाहिए ताकि सभी को पता चल सके कि कहां कहां सरकारी जमीनें हैं। कई स्थानों पर अतिक्रमण के चलते सरकारी रास्ते भी बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कब्रिस्थान, शमशान घाट को जाने वाले मार्गों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अन्य कई स्थानों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर निर्माण कार्य लोगों ने रखवा रखे हैं। वे मांग करते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी इसपर कार्रवाई करें।