सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस परेड में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

Om Giri
2 Min Read

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 83वें स्थापना दिवस परेड में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौलाना आजाद स्टेडियम में पहुंचे। सीआरपीएफ जवानों ने गृहमंत्री को अपने बीच देख भारत माता की जय के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। यह पहली बार है जब सीआरपीएफ राजधानी दिल्ली के बाहर अपना स्थापना दिवस मना रही है।

स्टेडियम में पहुंचने पर गृहमंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली। सलामी लेने के बाद गृहमंत्री ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों और इन्हीं अभियानों में अपने साहस का प्रदर्शन दिखाने वाले जांबाज जवानों को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया। उन्होंने यह पदक देते हुए बलिदानियों के परिजनों से कहा कि उनके अपनों की शहादत का पूरा देश हमेशा ऋणि रहेगा।

अमित शाह के दौरे के चलते शहर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में चल रहे इस कार्यक्रम के चलते स्टेडियम की ओर जाने वाले सभी मार्गों को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। पुल के दोनों आने जाने के लिए भगवती नगर पुल व गुज्जर नगर पुल को खोला गया है। ट्रैफिक अव्यवस्था की वजह से कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

Share This Article