स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से दे रहीं इस्तीफा, आप ने बनाया है राज्यसभा उम्मीदवार

Om Giri
1 Min Read

दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार स्वाति मालीवाल का नाम तय किया था। स्वाति मालिवाल ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा उपराज्यपाल को भेजा था। उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि स्वाति मालीवाल 8 जनवरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। आप के सभी राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। इस लिस्ट में सुशील कुमार गुप्ता को छोड़कर बाकी सभी पुराने नाम हैं। संजय सिंह और नारायण गुप्ता पर आप ने भरोसा जताया है। सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को पार्टी राज्यसभा भेजना चाहती है।

Share This Article