स्व. श्री नन्दलाल यादव की स्मृति में राज्यस्तरीय ऑनलाइन शतरंज स्पर्धा सात अगस्त से

Om Giri
2 Min Read

रायपुरचेसशाला रायपुर द्वारा स्व. श्री नंदलाल यादव की स्मृति में दो दिवसीय राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। चेसशाला के संचालक रोहित यादव ने बताया की शतरंज के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले स्व. श्री नन्दलाल यादव की स्मृति में यह पहला राज्य स्तरीय ऑनलाइन ओपन शतरंज स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। इस स्पर्धा में राज्य के कोई भी खिलाड़ी, जिनकी रेटिंग 1600 से कम है या जिनकी कोई रेटिंग नहीं है, ऐसे भी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

प्रतियोगिता में खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के लिए आशुतोष साहू (8269091115) से संपर्क कर सकते हैं। स्पर्धा टॉर्नेलो प्लेटफार्म पर ऑनलाइन होगी, इस प्रतियोगिता में कुल 30 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी इनाम स्वरूप विजेताओं को दी जाएगी। विभिन्न आयु वर्ग (अंडर 7 से लेकर 17 वर्ष, स्पेशल खिलाड़ी) को भी आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। रायपुर के खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रोत्साहन स्वरूप रायपुर कैटेगरी भी अलग से रखी गई है।
प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि छह अगस्त शाम पांच बजे तक थी। इस प्रतियोगिता से प्राप्त प्रवेश शुल्क स्व नंद लाल यादव जी के परिवार वालों को ससम्मान भेंट की जाएगी। प्रतियोगिता संबंधी किसी भी जानकारी के लिए निर्णायक फिडे आर्बिटर रविकुमार व फिडे आर्बिटर रोहित यादव से संपर्क कर सकते हैं।
बताते चलें कि कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ में शतरंज के प्रेमियों ने उत्साह बनाए रखा। इस दौरान भी राज्य में कई प्रतियोगिताएं हुई हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों का उत्साह देखने योग्य रहा है।
Share This Article