हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में धोती पहनकर आए कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा

Om Giri
1 View
1 Min Read

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज मतांतरण विरोधी बिल पास होने की संभावना है। सरकार राज्य में मतांतरण कराने वालों के खिलाफ सख्त कानून बना रही है। इसके अलावा आठ अन्य संशोधन विधेयक सदन के पटल पर रखे गए हैं, जिनके पास होने की उम्मीद है।

सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा में घोषणा की कि गुरुग्राम की चिंटेल्स पैराडिसो सोसायटी में 10 फरवरी को हुए हादसे की जांच सीबीआइ करेगी। सोसायटी के इस हादसे में दो लोग मारे गए थे। वहीं, फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार के मामले कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा जब सिले हुए वस्त्र त्यागते हुए धोती पहनकर व सफेद कपड़ा ओढ़कर सदन में पहुंचे तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उन्हें ऐसे नमूने पेश करने की उम्मीद थी।

सीएम की इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष ने भी इस पर विरोध जताया। स्पीकर ने साफ किया कि सीएम ने विधायक को नमूना नहीं कहा, सिर्फ उनके इस तरह कपड़े पहनने को नमूना बताया है। सीएम ने भी यही बात स्वीकार की।

Share This Article