बिलासपुर। बुधवार की रात नौ बजे मोपका तोरवा मार्ग में हाइवा की टक्कर से दो मवेशियों की मौत हो गई। वहीं, तीन मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। गोरक्षा समिति के सदस्यों की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सरकंडा के राजकिशोर नगर शनि मंदिर के पीछे रहने वाले नागेंद्र कुमार कैवर्त गोरक्षा समिति के सदस्य हैं
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार की रात उनके साथी राहुल ढाबा के पास बैठे थे। इस दौरान मोपका की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने सड़क में बैठे मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वाहन का चालक वहां से भागने लगा।
इस पर ढाबे के पास बैठे युवकों ने वाहन का पीछा कर चालक इमाम अंसारी(28 वर्ष) निवासी ग्राम संग्राखुर्द, जिला गढ़वा, झारखंड को पकड़ लिया। रवि पटेल ने इसकी सूचना नागेंद्र कैवर्त को दी। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया है। नागेंद्र की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाने पहुंची गौ रक्षकों की भीड़
घटना की सूचना पर थाने में गौ रक्षकों की भीड़ पहुंच गई। गौ रक्षकों ने आरोपित ड्राइवर पर जानबूझकर मवेशियों पर वाहन चढ़ाने का आरोप लगाया। साथ ही अरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी एसआइ सिन्हा ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।