हिमाचल विधानसभा की बाउंड्री वॉल पर खालिस्तानी झंडे

Om Giri
1 View
1 Min Read

धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा की बाउंड्री वॉल पर खालिस्तानी झंडे बंधे पाए गए थे। प्रशासन ने रविवार सुबह इन झंडों को उतरवाया। कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने कहा कि संभव है कि देर रात या फिर सुबह जल्दी ये झंडे लगाए गए हों। उन्होंने कहा, विधानसभा के गेट से झंडे निकाल दिए गए हैं। पंजाब का कोई टूरिस्ट भी ऐसा काम कर  सकता है। हम आज केस दर्ज करेंगे। मामला जब बढ़ा और राजनेता भी इसपर टिप्पणी करने लगे तो एसआईटी को जांच के निर्देश दे दिए गए। बता दें कि विधानसभा के मेन गेट के पास कुछ पीले  रंग के झंडे लगे थे। इसके अलावा दीवार पर पंजाबी में ‘खालिस्तान’ लिखा हुआ था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘मैं इस कायरतापूर्ण हरकत की निंदा करता हूं। किसी ने रात के अंधेरे में यह काम किया है। वह उजाले में सामने आकर दिखाए। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, इस विधानभवन में केवल शीत सत्र ही चलता है। इसलिए यहां सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की जरूरत है। ठाकुर ने कहा कि एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Share This Article