1 साल के हुए सिंगर श्रेया घोषाल के लाडले दिव्यान

Om Giri
1 View
1 Min Read

श्रेया घोषाल एक बेहतरीन सिंगर तो हैं हीं, वह एक बेहद प्यारी मां भी हैं। वह अक्सर अपनी और दिव्यान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जिनमें मां बेटे के बीच बेहद क्यूट बॉन्डिंग दिखाई देती है। श्रेया आज ही के दिन 22 मई को ही मां बनी थीं। आज उनके लाडले बेटे दिव्यान एक साल के हो गए हैं। इन तस्वीरों के बारे में। श्रेया और उनके पति शिलादित्या ने इस तस्वीर के जरिए ही बेटे दिव्यान की पहली झलक फैंस के साथ साझा की थी। इसके अलावा बोटे दिव्यान का नाम भी बताया था।

Share This Article