नई दिल्ली। लोकसभा 2024 के चुनाव में अब ज्यादा वक्त बचा नहीं है और लोकसभा चुनाव से पहले ही I.N.D.I.A. Alliance में तनातनी देखने को मिल रही है। इसकी बड़ी वजह ये है कि विपक्ष के बीच सीट के बटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है।
खबरों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है कि जो बीजेपी से लड़ने के लिए 28 पार्टियों ने मिलकर जो अपना एक दल बनाया था उसमें सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। जानकारी के मुताबिक, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने के बाद ही सीट बंटवारे पर फैसला किया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जो फॉर्मूला दिया था, उस पर विपक्षी पार्टियां अपना सहमति नहीं बना पा रहीं है। वहीं अरविंद केजरीवाल 31 सितंबर तक सीट बंटवारा चाहते थे।
बता दें आने वाले कुछ महीनों के अंदर पांच राज्यों में विधान सभा के चुनाव होने हैं,जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान,मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं और विपक्ष इन चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देख रहा है अगर पांचों राज्यों में विपक्ष का प्रदर्शन अच्छा रहेगा तो उसी हिसाब से आगे की रणनीति तय की जाएगी।